भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण हालातों के बीच भारत में युद्ध से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही है। इसी के तहत सभी राज्यों में 7 मई को मॉक ड्रिल करवाई जाएगी और आज शाम को सायरन बजेंगे और ब्लैकआउट किया जाएगा। वहीं इसी बीच लोगों में डर का माहौल पाया जा रहा है। इसके चलते लोगों को एडवाइजरी की गई है। मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। 

मॉक ड्रिल के दौरान कुछ ऐसी चीजें हैं जो लोगों को अपने पास रखनी जरुरी है। ड्रिल से पहले सभी लोग अपने मोबाइल फोन और पावर बैंक चार्ज कर लें। इसके साथ ही एक वैध पहचान पत्र अपने पास रखें। एमरजेंसी किट जिसमें दवाईयां, पीने का पानी और खाने का खराब न होने वाला सूखा सामान रखे। इसके साथ ही बैटरी से चलने वाली टार्च, रेडियो आदि अपने पास रखे।         

इसके साथ ही परिवार सहित घर के अंदरूनी कमरे में या बेसमेंट में चले जाए और आपातलाकीन हेल्पलाइन नंबर जैसे पुलिस हेल्पलाइन, फायर ब्रिगेड और एंबुलैंस आदि अपने पास रखें। वहीं ब्लैकआउट के समय घरों के अंदर रहें और कांच के शीशों से दूर रहें। सड़कों पर हैं तो अपने वाहनों को रोक दें और सेफ जगह पर खड़े हो जाएं। घरों की लाईटें और गैस व बिजली से चलने वाले उपकरण बंद रखें। वहीं खिड़कियों के पास फोन न चलाएं।   

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights