मिजोरम में असम राइफ्लस को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बल के जवानों ने मिजोरम के चम्फाई में एक विदेशी महिला तस्कर समेत 1 करोड़ रुपये ले ज्यादा की हेरोइन जब्त की है। बता दें कि मिजोरम में इस साल जनवरी से अगस्त तक कुल 179 किलोग्राम नशीले पदार्थ पकड़े जा चुके हैं। इनमें हेरोइन, मेथमफेटामाइन और गांजा मादक पदार्थ के नाम शामिल हैं।
बुधवार को असम राइफल्स ने एक बयान जारी कर बताया, “ तस्करी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई में एक और सफलता, इंस्पेक्टर जनरल असम राइफल्स (पूर्व) के तत्वावधान में असम राइफल्स ने 4 अक्टूबर को सामान्य क्षेत्र मुआलकावी चम्फाई में 1.04 करोड़ मूल्य की 149 ग्राम हेरोइन बरामद की और एक म्यांमार महिला को गिरफ्तार किया।”
बता दें कि असम राइफल्स और राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है। अधिकारियों ने चम्फाई जिले से 159 ग्राम हेरोइन के साथ एक म्यांमार की महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।