मिजोरम विधानसभा चुनाव में मदाताओं तक अपनी पहुंच मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर रही है। कांग्रेस ने वादा किया है कि राज्य में सरकार बनने पर घरेलू गैस के दामों में कटौती की जाएगी। इसके साथ गैर सरकारी कर्मचारियों को 15 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
मिजोरम के लिए कांग्रेस ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। पार्टी ने इलेक्शन मैनिफेस्टो में मतदाताओं को लुभाने के लिए कई बड़े वादे किए हैं। कांग्रेन ने सत्ता में आने पर 750 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, 2,000 रुपये प्रति माह की वृद्धा पेंशन, 15 लाख तक स्वास्थ्य बीमा कवरेज और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का वादा किया है।
कांग्रेस की ओर मे मिजोरम चुनाव को लेकर एक मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ( एमपीसीसी) के प्रवक्ता रोनाल्ड सापा तलाई ने सोमवार को कहा, “कांग्रेस पार्टी एक ऐसी सरकार स्थापित करेगी जो कुशल, पारदर्शी और भ्रष्टाचार से मुक्त होगी। कांग्रेस सरकार ग्राम परिषदों और अधिक स्थानीय निकायों को अधिक शक्ति, अधिक जिम्मेदारियां और वित्तीय संसाधन देकर जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करेगी।”
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ग्राम परिषदों और अधिक स्थानीय निकायों को अधिक शक्ति, जिम्मेदारियां और वित्तीय संसाधन देकर जमीनी स्तर पर प्रभावी और मजबूत देने का वादा किया है। इसके अलावा राज्य में यातायात कनेक्टिविटी पर फोकर भी करने का वादा किया गया है। घोषणा पत्र में कहा गया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हवाई अड्डे, बिजली आदि जैसे बेहतर बुनियादी ढांचे के विकास पर प्रमुखता से काम किया जाएगा।
इसके अलावा कांग्रेस ने किसानों, उद्यमियों का भी घोषणा पत्र में ध्यान रखा है। घोषणा पत्र के मुताबिक मिजोर में कांग्रेस की सरकार बनने पर स्टार्टअप फंडिंग प्रावधानों के साथ युवा मिजो उद्यमी कार्यक्रम (YmElevate) की स्थापना की जाएगी। इसके तहत युवाओं के लिए 1 लाख नौकरियां उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके अलावा कांग्रेस के घोषणा पत्र में जिन परिवारों में कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है, उनके लिए पार्टी 15 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवर के अलावा असाध्य रोगियों के लिए 5 करोड़ का बजट भी रखेगी। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 2000 रुपये प्रति माह किए जाने वादा किया गया है। घरेलू गैस 750 रुपए प्रति सिलेंडर और विधवाओं व दिव्यांगों मिलेंगे 2,000 रुपए मासिक पेंशन देने की व्यवस्था करने का जिक्र किया गया है।