मीरजापुर: सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, बेटा घायल
मीरजापुर, 11 मई (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के कुशहां गांव निवासी एक शिक्षक की रविवार सुबह करछना (प्रयागराज) में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना सुबह लगभग नौ बजे उस समय हुई जब वह बाइक से फतेहपुर से मीरजापुर अपने गांव लौट रहे थे।
कुशहां गांव निवासी 50 वर्षीय कृष्ण मोहन पांडेय फतेहपुर जनपद के एक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे। वह अपने 22 वर्षीय बेटे आनंद पांडेय के साथ बाइक से गांव आ रहे थे। 24 मई को भतीजी का तिलकोत्सव समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए वे घर लौट रहे थे। करछना क्षेत्र में मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में कृष्ण मोहन पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल आनंद पांडेय का इलाज जारी है।
शिक्षक की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दो भाइयों में बड़े कृष्ण मोहन पांडेय के निधन से तिलकोत्सव की खुशियाँ मातम में बदल गईं।