उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक्सिस बैंक के बाहर खड़ी कैश वैन को चार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया। सुरक्षा में तैनात गार्ड को भी बदमाशों ने गोली मार दी। फायरिंग के समय बैंक में आने वाले कस्टमर को भी गोली लगी है। जिसका इलाज अभी चल रहा है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग करके गार्ड की जान ले ली। मामला कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर बदली कटरा का है। जहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की वारदात रिकॉर्ड हो गई।

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है की दो बाइक पर चार बदमाश सबसे पहले कैश वैन का चक्कर लगाते हैं। फिर एक बंदूक लिया बदमाश गार्डन के पास जाता है और उसे गोली मार देता है। गोली लगने के बाद बदमाश के तीन अन्य साथी भी आ जाते हैं और कैश वैन से कैश से भरा बॉक्स लेकर फरार हो जाते हैं।


मिर्जापुर के एक्सिस बैंक के बाहर खड़े कैश वैन से 22 लख रुपए लूट लिए गए। लूट के दौरान फायरिंग भी हुई। एसपी अभिनंदन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लुटेरे हेलमेट पहनकर आए थे। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। दोनों हेलमेट लगाए हुए थे। पास की इमारत से किसी ने लुटेरों का फोटो भी खींच लिया है। फोटों में दो बाइक पर चार लुटेरा नजर आ रहे हैं। इसमें दो के हाथ में पिस्टल है। एक लुटेरा पिस्‍टल से फायर करता नजर आ रहा है।

मिर्जापुर में पहले भी बैंक में लूटपाट की घटना हो चुकी है। मिर्जापुर के इसी एक्सिस बैंक के कैश काउंटर से 50 लाख रुपए से भरा बैग गायब हो गया था। जो घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights