“वन नेशन वन इलेक्शन” से लोकतांत्रिक प्रक्रिया अधिक सशक्त और पारदर्शी बनेगी : जेपीएस राठाैर
बरेली, 8 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की ओर से “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर रहे।
अपने संबोधन में जेपीएस राठौर ने कहा कि “वन नेशन वन इलेक्शन” से लोकतांत्रिक प्रक्रिया अधिक सशक्त और पारदर्शी बनेगी। इससे समय और धन, दाेनाे की बचत होगी। प्रशासनिक खर्च घटेंगे और विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक संकल्प पूरा होगा। राठौर ने कहा कि पहले भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते थे, जिसे कांग्रेस ने बिगाड़ा। अब जनहित में पुनः एक साथ चुनाव कराना आवश्यक है। उन्होंने तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण और धारा 370 जैसे ऐतिहासिक फैसलों का भी उल्लेख किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा, डॉ. एम.पी. आर्य सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।