रूसी हवाई क्षेत्र नियंत्रण प्रणालियों ने नॉर्वेजियन सागर (Norwegian Sea) के ऊपर राज्य की सीमा की ओर आने वाले एक हवाई जहाज का पता लगाया। इसके बाद उसे रोकने के लिए एमआईजी -31 लड़ाकू विमान (MIG-31 fighter plane) को तैनात किया गया।

विदेशी विमान की पहचान यूएस पी-8ए पोसीडॉन टोही विमान (US P-8A Poseidon reconnaissance aircraft) के रूप में की गई।

समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी लड़ाकू विमान को देख अमेरिकी विमान सीमा से दूर चला गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights