एमजी पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव से पूर्व स्कूल के पूर्व सचिव स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार सिंधी की पुण्यतिथि पर उनको ट्रस्ट मैनेजमेट कमेटी और विद्यालय परिवार ने भावपूर्ण स्मरण के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुजफ्फरनगर। आज एम.जी. पब्लिक स्कूल में स्व. सुरेन्द्र कुमार सिंघल (सिंधी) की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश गोयल, कोषाध्यक्ष रोहित सिंघल, मेम्बर विनीत सिंघल,
स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती मोनिका गर्ग, एडीजीसी विक्रांत राठी और सत्यवीर सिंह सहित स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्टाफ ने स्व. सुरेन्द्र सिंधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और स्कूल मे उनके योगदान को याद किया गया। अंत मे दो मिनट का मौन धारण किया गया।