मेरठ में एक अजब का मामला सामने आया है। यहां पर एएनएम ने एक गर्भवती महिला की ब्यूटी पॉर्लर की आड़ में बने क्लीनिक में डिलीवरी करा दी। आरोप है मौके पर नवजात शिशु की मौत हो गई और महिला की हालत बिगड़ गई। इसके बाद परिजन महिला को मेरठ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने जांच बैठा दी है।
ये मामला हाटा के रोहटा ब्लॉक के गांव दमगढ़ी का है। जावेद की बीवी नईमा आंगनबाड़ी कार्यकत्री थीं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री नईमा की सात साल की बेटी और चार साल का बेटा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अप्रशिक्षित एएनएम द्वारा असुरक्षित प्रसव कराने से जच्चा की मौत हुई है।
रविवार दोपहर नईमा एएनएम के पास जांच करानी पहुंची, तो एएनएम ने तुरंत डिलीवरी करा दी। इससे जन्मे बच्चे की मौके पर मौत हो गई। ब्लीडिंग शुरू होने से जच्चा की हालत बिगड़ने लगी। यह देख एएनएम ने महिला के परिजनों को तुरंत उसे मेरठ ले जाने के लिए कह दिया। इस पर परिजन उसे लेकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं, बाल विकास पुष्टाहार व स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई।
इस मामले में सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि डिलीवरी कराने वाली एएनएम सरूरपुर में पोस्टेड है और रोहटा में रहती है। वह अपने घर पर डिलीवरी करा रही थी। इस लापरवाही से जच्चा- बच्चा की मौत हो गई। पूरे मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है। रिपोर्ट आने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights