मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए मेडिविजन ने आयोजित की क्रिकेट प्रतियोगिता
क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश की 18 टीमों ने किया प्रतिभाग
लखनऊ,30 अप्रैल (हि.स.)। मेडिविजन अवध प्रांत द्वारा मेडिकल के विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश की 18 टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के पांचवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र प्रताप सिंह, मेडिविजन पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक रेखांक पाराशर व अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री पुष्पेन्द्र बाजपेई उपस्थित रहे।
अभाविप के प्रांत सह मंत्री रोहित सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों को अपने स्वर्गीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ परस्पर खेल पर ध्यान देना चाहिए। महेंद्र प्रताप सिंह ने मेडिविजन कि इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र के विद्यार्थियों को लेकर ये प्रयोग अनूठा है।
अभाविप के प्रान्त मंत्री पुष्पेन्द्र ने बताया कि चिकित्सा के विद्यार्थियों की प्रदेश भर से 18 टीमों का प्रतिभाग करना एक अच्छी पहल है। क्षेत्रीय संयोजक रेखांक पाराशर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश भर के चिकित्सा भर के विद्यार्थियों को खेल के लिए प्रोत्साहित करना एक चुनौती थी, लेकिन उसके बाद सबके परस्पर सहयोग से अच्छा कार्यक्रम हो रहा है और सभी टीमों ने अगली बार भी प्रतिभाग करने की इच्छा जताई है।
लखनऊ महानगर विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव, अभाविप उत्तर जिले के संगठन मंत्री भूपेंद्र, जिला संयोजक अनुराग मिश्र, महानगर सहमंत्री जतिन महानगर कार्यालय मंत्री अवधेंद्र भी मौजदू रहे।
————–