महापौर ने मालवीय नगर में बड़ा ट्यूबवेल रिबोर का किया शिलान्यास
प्रयागराज, 20 मई (हि.स.)। महापौर गणेश केसरवानी ने मंगलवार को मालवीय नगर में बड़ा ट्यूबवेल का रिबोर कर भूमि पूजन शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे क्षेत्र में पानी की कमी की समस्या दूर होगी। महापौर ने यह भी कहा कि भारतीय भवन की समस्या कई वर्षों से है। इस ट्यूबवेल के शिलान्यास से नागरिकों को जल्द ही पानी की समस्या का समाधान होगा और यहां के नागरिकों को शुद्ध जल मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा ट्यूबवेल के रिबोर से क्षेत्र में पानी की उपलब्धता में वृद्धि होगी और निवासियों को पर्याप्त पानी मिलेगा। इस परियोजना से क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी और निवासियों के जीवन स्तर में सुधार होगा।इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद विद्या, ओपी द्विवेदी, सुनीता चोपड़ा, मुकेश कसेरा, रूद्रसेन जायसवाल, महाप्रबंधक जलकल विभाग कुमार गौरव, अधिशाषी अभियंता जलकर जोन 2 उमेश भास्कर, कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी रामजी केसरवानी, गिरी शंकर प्रभाकर, शिव नंदन पांडेय, विवेक अग्रवाल, सुभाष वैश्य, मनोज मिश्रा, गोपालजी मालवीय, दिनेश विश्वकर्मा, भरत केसरी, मनमोहन मिश्रा, दिनेश केसरवानी, सनी चोपड़ा, अनुपम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।