खतौली। मनोज चौहान गंगधाड़ी को  सर्वसम्मति से रवा राजपूत समन्वय समिति सत्ताईस वाडा का  अध्यक्ष चुना गया है।
रवा राजपूत समन्वय समिति सत्ताईस की एक सभा श्री राम गार्डन, लाड़पुर में सम्पन्न हुई जिसमें समिति के अध्यक्ष श्री अतर सिंह के निधन के पश्चात नया अध्यक्ष बनने के लिए  चर्चा हुई।
जिसके लिए 5 प्रस्ताव सामने आए जिसमें मनोज चौहान गंगधाड़ी, विनोद सठेडी, राजबीर नवीनगर, बिट्टू तिगाईं व अवध चिन्दौड़ा के नामो पर विचार हुआ।
क्षेत्रीय विकास मंच के अध्यक्ष राजबीर सिंह टीटू व समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने सभी प्रस्तावितों को आपस में बैठकर आपसी विचार विमर्श कर एक के नाम रखने का प्रस्ताव रखा जिसके बाद पांचों प्रस्तावितों ने एकजुट होकर मनोज चौहान गंगधाड़ी के नाम पर अपनी सहमति दी।
जिसमें राजबीर सिंह टीटू व समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज चौहान गंगधाड़ी को पगड़ी पहना कर पद का दायित्व दिया। सभी आगंतुकों ने एक ध्वनि के साथ मनोज चौहान गंगधाड़ी के नाम पर सहमति दी।
कार्यक्रम के अंत में दुष्यंत चेयरमैन सठेडी ने अपने वक्तव्य में कहा कि रवा राजपूत समाज एकजुट होगा तभी समाज में राजनैतिक चेतना आएगी। उन्होंने कहा कि हम सब एक होंगे तभी समाज आगे बढ़ेगा।
राजबीर सिंह टीटू व समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने सभी का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर  मुख्य रूप से दुष्यंत चेयरमैन सठेडी, जगदीश आर्य, वीरेन्द्र सिंह बैंक वाले, सुनील दूधली, प्रवेश लटूरा, हरीश प्रधान लाडपुर, कटार सिंह लाडपुर, रामावतार, बिट्टू मकसूदाबाद, विनोद सठेडी, मनोज जिला पंचायत सदस्य, भगवान सिंह रुकन पुर, पिंकी लाडपुर, संदीप बिट्टू सठेडी, सुनील याहिया पुर, अंकुर सिंह मकसूदाबाद, सुरेश प्रधान सठेडी व सम्मानित उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पंकज राजपूत महामंत्री, रवा राजपूत समन्वय समिति सत्ताईस वाडा ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights