मन की बात से मिलती है विभिन्न विषयों की जानकारी : राजेश मिश्रा
देवरिया, 25 मई (हि.स.)। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 122 वें संस्करण के प्रसारण को भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नगर मंडल के बूथ संख्या 253 पर सुना। उन्होंने बताया कि महीने के अंत में होने वाला यह कार्यक्रम अत्यंत ही प्रेरणादाई होता हैं। देशकाल के विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री द्वारा दी गई जानकारी हम सभी को प्राप्त होती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कई अहम और जन सरोकार से जुड़ी बातों का जिक्र किया । उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में बस सेवा शुरू होने तक का उल्लेख किया। उन्होंने बस्तर रीजन में बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुझान की भी तारीफ की तथा पीएम मोदी ने इसके लिए 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा का उदाहरण भी दिया ।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, नगर उपाध्यक्ष संजू सोनी, रविंद्र राव, बजरंगी मणि, मनोज गोयल, आनंद श्रीवास्तव, अटल कुमार बर्नवाल, मधु जायसवाल, बूथ अध्यक्ष विकास वर्मा, रूपल शर्मा, आनंद गुप्ता, संदीप वर्मा उपस्थित रहे ।
—————