मणिपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान हेरादास (32) के रूप में हुई है। उसे वायरल वीडियो की मदद से थौबल जिले से गिरफ्तार किया गया। आरोपी वीडियो में हरी शर्ट में दिखाई देता था।

मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर अपहरण, गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज किया गया था। घटना की खबर मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 12 टीमों का गठन हुआ। जिनको सफलता मिल गई है। घटना में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए भी अलग-अलग जगहों पर दबिश जारी है।दावा किया जा रहा कि ये घटना हिंसा भड़कने के तुरंत बाद यानी 4 मई की है। मणिपुर में इंटरनेट पर पूरी तरह से बैन था, ऐसे में बुधवार को ये सामने आया। जिसके बाद देशभर में हंगामा मच गया।

वहीं मामले में इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने 21 जून को पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर आईपीसी की धारा 153ए, 398, 427, 436, 448, 302, 354, 364, 326, 376, 34 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1सी) के तहत मामला दर्ज किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights