प्रेम प्रसंग में युवक की हुई थी हत्या,प्रेमिका का भाई गिरफ्तार
शाहजहांपुर, 14 मई (हि.स.)। सदर बाजार थाना पुलिस ने शहबाजनगर में युवक की हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपित युवक को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुधवार काे पत्रकार काे बताया कि गांव शहबाजनगर निवासी कौशल उर्फ मंगल की बीते सोमवार को धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। कौशल का शव गांव से कुछ दूर पड़ा मिला था। मृतक के पिता ने गांव के एक युवक और उसके चाचा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार दबिशें दे रही थीं। आज
तड़के पुलिस ने मुख्य आरोपित को निगोही रोड स्थित शहबाजनगर अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल छुरा, लकड़ी का डंडा और उसकी साइकिल बरामद कर ली।
एसपी ने बताया कि आरोपित युवक ने पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा में एक पुल निर्माण कंपनी में हेल्पर का काम करता है। मृतक युवक के उसकी नाबालिग बहन के साथ प्रेम सम्बन्ध थे। यह बात पूरे गांव में फैलने लगी। यह बात आरोपित को बात बर्दाश्त नहीं हुई। आरोपित ने उड़ीसा लौटा और षड्यंत्र के तहत कौशल को अपने साथ गांव के बाहर ले गया। उसे शराब पिलाई। जब काैशल नशा में हो गया तो आरोपित ने पहले डंडे से सिर पर वार किया और फिर चाकू से गले एवं सीने में कई प्रहार करके उसकी हत्या कर दी।
—————