मंड़ुवाडीह पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा,पैर में लगी गोली
वाराणसी,19 मई (हि.स.)। मंडुवाडीह पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में दबोच लिया। रविवार देर रात हुई मुठभेड़ की जानकारी पाते ही मौके पर डीसीपी वरूणाजोन व अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान कौशांबी जिले के करारी थाने के नयागंज निवासी मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है। वह रोहनिया थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित था।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मंडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय को रविवार आधी रात जानकारी मिली कि रोहनिया थाने में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित पशु तस्कर मोहम्मद इरफान अपने एक साथी प्रयागराज लोहगरा निवासी मोहम्मद लईक के साथ बनारस रेलवे स्टेशन पर आने वाला है। दोनों स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर शहर से भागने के फिराक में है। इसके बाद मंडुवाडीह थानाध्यक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ त्वरित गति से नकाईन स्थित एक निजी विद्यालय के पास पहुंच कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। देर रात एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को आते देख पुलिस टीम ने उन्हें रूकने का संकेत दिया। इस पर दोनों मुड़कर भागने के चक्कर में बाइक से फिसल कर सड़क पर गिर पड़े। सड़क पर गिरते ही इरफान ने पुलिस टीम पर फायरिंग झोंक दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गोलिया चलाई। जिसमें एक गोली इरफान के बाएं पैर में लगी। इस दौरान अफरा—तफरी का लाभ उठाकर मोहम्मद लईक पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकला। देर रात तक लईक की तलाश में पुलिस की कांबिंग जारी रही। पुलिस ने जख्मी इरफान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा-कारतूस बरामद कर उपचार के लिए उसे अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में पूछताछ में बदमाश ने पुलिस टीम को बताया कि वह लंबे समय से गौतस्करी में संलिप्त है। इसके चलते पुलिस को उसकी तलाश थी और पिछले दिनों ही उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित हुआ था। अफसरों ने बताया कि पकड़े गए तस्कर पर गैंगस्टर एक्ट, गौवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वाराणसी, चंदौली, कानपुर नगर और प्रयागराज में नौ मुकदमे दर्ज हैं।
—————