सरस्वती विहार में मनन मिनोचा और ध्रुव राजपूत को नेता प्रतिपक्ष चुना गया

नैनीताल, 25 अप्रैल (हि.स.)। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, वीरभट्टी नैनीताल में शुक्रवार को छात्र संसद के चुनाव आयोजित हुए। चुनाव में मनन मिनोचा और ध्रुव राजपूत को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। बताया गया कि विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने तथा शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों के संचालन में ये दोनों छात्र महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नवनिर्वाचित छात्रों का स्वागत रूद्राक्ष जोशी ने तिलक लगाकर किया। प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने उनके नामों की घोषणा करते हुए आगामी दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह नेगी, प्रबंधक अरुण अग्रवाल (श्याम), कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने भी दोनों छात्रों को उत्तरदायित्वों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में उमेश कुमार शर्मा, अरुण कुमार यादव, माधव त्रिपाठी, अतुल पाठक सहित अन्य आचार्य व छात्र उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights