असलाहे के साथ फोटो वायरल करने वाला आरोपित गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 5 मई (हि.स.)। सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करना युवक को भारी पड़ा है। थाना दक्षिण पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान वसीम पुत्र इस्लाम निवासी देव नगर थाना दक्षिण के रूप में हुई है। आरोपी वसीम को विवेकानंद स्कूल के पास खाली पड़े मैदान से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी युवक को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
————