यातायात की सुगमता के लिए ड्रोन कैमरों के माध्यम से देखा जा रहा है पार्किंग एरिया, चौराहे
महाकुम्भ नगर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन मुस्तैद है। शुक्रवार को महाकुम्भ-2025 के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व जनपद प्रयागराज की सुचारू यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा भ्रमणशील रहकर नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों, चौराहों, डाइवर्जन/बैरिकेडिंग प्वाइंट्स का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।
ड्रोन कैमरों के माध्यम से विभिन्न पार्किंग एरिया, चौराहों आदि की सतत् निगरानी करते हुए सुचारु आवागमन सुनिश्चित किये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, जनपदीय महाकुम्भ मेला-नगर जोन में नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक,उपाधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहे।