लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। संसद के बजट सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। सत्र के दौरान 10 सरकारी विधेयक पुनर्स्थापित किए गए तथा वक्फ संशोधन विधेयक सहित कुल 16 विधेयक पारित किए गए।
लोकसभा में आज सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही स्थगित कर दी।सोनिया गांधी की सरकार की आलोचना करने वाली टिप्पणियों लेकर पर सत्ता पक्ष के विरोध के बीच यह फैसला लिया गया। दोपहर 12 बजे सत्र के फिर से शुरू होने के बाद विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की। शोरगुल के बीच बिरला ने इस सत्र में संसदीय चर्चा में आए प्रमुख निर्णयों की घोषणा की और सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
18वीं लोकसभा के चौथे सत्र के समापन पर स्पीकर बिरला ने कहा कि अब हम 18वीं लोकसभा के चौथे सत्र की समाप्ति की ओर आ गए हैं। यह सत्र 31 जनवरी को आरंभ हुआ था। इस सत्र में हमने 26 बैठकें की तथा कुल उत्पादकता लगभग 118 प्रतिशत रहीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर 173 सदस्यों ने भागीदारी की, इसी प्रकार केन्द्रीय बजट पर चर्चा में 169 सदस्यों ने भाग लिया। सत्र के दौरान 10 सरकारी विधेयक पुनर्स्थापित किए गए तथा वक्फ संशोधन विधेयक सहित कुल 16 विधेयक पारित किए गए। 3 अप्रैल को शून्यकाल में 202 सदस्यों ने लोक महत्व के विषय सदन में उठाए, जो अभी तक किसी भी लोकसभा के लिए एक दिन में शून्य काल के दौरान उठाए जाने वाले विषयों का रिकॉर्ड है। बिरला ने सभा की कार्यवाही को पूरा करने में सभापति तालिका में शामिल साथियों, प्रधानमंत्री, संसदीय कार्य मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष, विभिन्न दलों के नेताओं और सदस्यों, लोकसभा सचिवालय के महासचिव और सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों एवं सम्बद्ध एजेंसियों का धन्यवाद किया।
—————