सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर  दुनियाभर में सबसे पॉपुलर और ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। पॉपुलैरिटी के साथ ही ट्विटर का इम्पैक्ट भी काफी है। ट्विटर की इन्हीं खूबियों के चलते एलन मस्क ने पिछले साल 27 अक्टूबर को ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था। एलन की लीडरशिप में ट्विटर में कई बदलाव देखने को मिले हैं। पर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी कि एलन जल्द ही ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे सकते हैं और इस पद की ज़िम्मेदारी किसी अन्य व्यक्ति को सौंप सकते हैं। और अब वह समय आ गया है। एलन की ट्विटर के लिए नए सीईओ की तलाश पूरी हो गई है।

एलन ने कल ही इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें ट्विटर के लिए नई सीईओ मिल गई है। इसके बाद उन्होंने देर रात कंपनी के नए सीईओ के नाम का ऐलान भी कर दिया। लिंडा याकारिनो  को ट्विटर के नए सीईओ का पद दिया गया है। एलन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के ज़रिए इस बात की जानकारी दी।

कौन है लिंडा याकारिनो?

लिंडा साल 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल (NBC Universal) के साथ जुड़ी हुई है और कंपनी में ग्लोबल एडवरटाइजिंग और पार्टनरशिप के प्रेसिडेंट के रूप में काम करती है। इससे पहले लिंडा एनबीसी यूनिवर्सल में केबल एंटरटेनमेंट और डिजिटल एडवरटाइजिंग बिक्री सेल्स डिपार्टमेंट की हेड भी रह चुकी है। टर्नर मीडिया (Turner Media) में भी लिंडा ने 19 साल तक एडवरटाइजिंग सेल्स, मार्केटिंग और एक्वीज़िशन में एग्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट/चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के तौर पर काम किया है।

लिंडा जता चुकी थी ट्विटर की सीईओ बनने की इच्छा

लिंडा ट्विटर की सीईओ बनने की इच्छा पहले ही जता चुकी थी और पिछले कुछ समय से इस बात की चर्चा भी चल रही थी कि लिंडा ही इस पद के लिए चुनी जाएगी। अब एलन ने इस बात पर मोहर भी लगा दी है।

क्या होगी एलन की नई भूमिका?

लिंडा के ट्विटर की सीईओ बनने के बाद एलन की भूमिका बदल जाएगी। लिंडा के सीईओ बनने के बाद एलन ट्विटर के एग्ज़ीक्यूटिव चेयरपर्सन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बन जाएंगे और प्रोडक्ट, सॉफ्टवेयर और सिस्टम ऑपरेटर पर नज़र रखेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights