राष्ट्रीय स्तर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय की मिनी गोल्फ टीम ने जीता स्वर्ण पदक
नैनीताल, 21 मई (हि.स.)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय की महिला एवं पुरुष वर्ग की मिनी गोल्फ टीमों ने 23 से 25 अप्रैल 2025 तक राजस्थान के झुंझुनूं में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता 2024 25 में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। विश्वविद्यालय की टीमों ने प्रतियोगिता में कुल एक स्वर्ण एवं पांच रजत पदक अर्जित किये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम आधारित प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों की महिला एवं पुरुष टीमों ने विभिन्न प्रारूपों में सहभागिता की। कुमाऊं विश्वविद्यालय के पुरुष वर्ग की स्ट्रोक डबल्स स्पर्धा में योगेश पांडेय और दीपक अधिकारी की जोड़ी ने अनुशासित और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसके अतिरिक्त पुरुष टीम को टीम स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त हुआ। कुमाऊं विश्वविद्यालय की महिला टीम ने तीनों स्पर्धाओं-टीम, एकल और युगल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अर्जित किये। विश्वविद्यालय की टीमों के इस प्रदर्शन ने राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान की प्रतिष्ठा में वृद्धि की है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कुलपति प्रो. दीवान रावत ने विजेता खिलाड़ियों व टीम को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर के 35 विश्वविद्यालयों की टीमें शामिल हुईं और कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीमों ने अनुशासित व संगठित खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि टीम के प्रबंधक लोकेश पांडेय एवं श्वेता भाकुनी रहे। इस सफलता पर कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंदरवाल, वित्त नियंत्रक अनीता आर्य, डीएसबी परिसर निदेशक डॉ. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, प्रो. संतोष यादव, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. महेंद्र राणा, डॉ. रीतेश साह, प्रो. राजेश ऊभान, प्रो. एनएस बनकोटी, डॉ. पवन कुमार बक्शी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सुरेंद्र सिंह एवं विश्वविद्यालय के अनेक अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने टीम को शुभकामनाएं दीं।