आरजी कर रेप-मर्डर मामले में सीबीआई को अब तक जो सबूत हाथ लगे हैं उससे पता चलता है कि गिरफ्तार संजय रॉय ही गुनहगार है। पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से मिले सीमन और आरोपी संजय का डीएनए मैच कर गया है। सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, 151 ग्राम चिपचिपा पदार्थ मिलने को लेकर गलत सूचना फैलाई गई है। सीबीआई को कई दिनों तक अस्पताल का दौरा करने और थ्री-डी मैपिंग के बाद ऐसा लगा कि साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ हुई है पर ठोस सबूत नहीं मिलने के कारण किसी अन्य को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सोमवार को सुनवाई करेगा।
सीबीआई इस मामले में जल्दी आरोप-पत्र पेश करेगी। सौ से ज्यादा लोगों से पूछताछ, 10-11 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट, कोलकाता पुलिस की ओर से जब्त किए घटनास्थल से 50 से अधिक साक्ष्य के नमूने, पीड़िता और आरोपी की एफएसएल रिपोर्ट, डीएनए रिपोर्ट, अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा नंबर 8 और 16 के फुटेज, कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के कुछ इलाकों के सीसीटीवी फुटेज, अस्पताल के कुछ नर्स, जूनियर डॉक्टर के बयान आदि के आधार पर यह आरोप पत्र तैयार किया जा रहा है।
सीबीआई को पूछताछ के दौरान पता चला है कि घटना वाली रात को पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर ने सेमिनार हाल के सामने वाले कमरे में अपने डॉक्टर मित्रों के साथ चिकन भरता और रूमाली रोटी खाई थी। सीबीआई को खाने की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। इसलिए पता नहीं चल सका कि खाने में कुछ मिलाया गया था या नहीं।
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों से सभी रेजिडेंट डॉक्टरों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। इसमेें रेजिडेंट डॉक्टर की पंजीयन संख्या, आधार और पैन नंबर, मोबाइल नंबर और उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड का विवरण शामिल है।