जी.डी. पब्लिक स्कूल में कोबुडो प्रशिक्षण शिविर संपन्न, छात्रों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
वाराणसी, 17 मई (हि.स.)। जी.डी. पब्लिक स्कूल (टिकरी) में 14 से 16 मई 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय कोबुडो प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को सफल समापन हुआ। इस शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश कोबुडो एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को जापानी पारंपरिक मार्शल आर्ट ‘कोबुडो’ के विविध हथियारों से आत्मरक्षा की तकनीकें सिखाई गईं।
शिविर में प्रमुख प्रशिक्षक के रूप में सेंसेई निमेष सिंह और सेंपई राज पाण्डेय ने विद्यार्थियों को साई, स्टिक और तोनफा जैसे पारंपरिक हथियारों के सुरक्षित और प्रभावशाली प्रयोग की विधियां सिखाईं। प्रशिक्षकों ने बताया कि कोबुडो केवल एक मार्शल आर्ट नहीं, बल्कि यह आत्मरक्षा और अनुशासन का उत्कृष्ट साधन भी है।
कोबुडो इंडियन एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक सेंसेई अरविंद कुमार यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोबुडो को व्यापक रूप से लोकप्रिय बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने इस प्रशिक्षण शिविर को विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
शिविर के समापन अवसर पर विद्यालय निदेशक शशि भूषण सिंह एवं प्रधानाचार्य सुनील राय ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रशासन ने प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों में नैतिक बल, आत्मरक्षा कौशल और अनुशासन को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को और विस्तार दिया जाएगा।
—————