‘शाहोशी रानी’ पहल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने खेला नाइट गोल्फ का आठवां संस्करण
कोलकाता, 23 अप्रैल (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम ने मंगलवार (22 अप्रैल) को क्रिकेट की बजाय गोल्फ क्लब संभाले और ‘नाइट गोल्फ’ के आठवें संस्करण में भाग लिया। यह आयोजन रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य था फ्रेंचाइज़ी की नई सामाजिक पहल ‘शाहोशी रानी’ का समर्थन और जश्न मनाना।
इस विशेष अवसर पर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे, मेंटर ड्वेन ब्रावो, तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे और सीईओ वेंकी मैसूर सहित कई सदस्य शामिल हुए। इन्होंने टीम प्रबंधन और सहयोगी भागीदारों के साथ मिलकर मित्रतापूर्ण गोल्फ मुकाबले में हिस्सा लिया। मैदान में आमतौर पर बल्ले और गेंद से खेल दिखाने वाले ये सितारे इस बार गोल्फ कोर्स पर महिलाओं के सशक्तिकरण के संदेश को आगे बढ़ा रहे थे।
‘शाहोशी रानी’, केकेआर की नई सामाजिक पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। इस आयोजन से प्राप्त सभी आय इस पहल के तहत महिला सशक्तिकरण से जुड़ी गतिविधियों में खर्च की जाएगी।
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, “नाइट गोल्फ सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला माध्यम है। ‘शाहोशी रानी’ के माध्यम से हम उन महिलाओं तक पहुंचना चाहते हैं जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखती हैं।”
टीम के मेंटर ड्वेन ब्रावो ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “खेल सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं होता, वह समाज में बदलाव लाने का जरिया भी है। हमें गर्व है कि हम इस मुहिम का हिस्सा हैं।”
—————