जेसन रॉय के आउट होने के बाद कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 75 गेंदों पर 99 रन की साझेदारी की। केकेआर का चौथा विकेट 132 रन पर गिरा। जब रिंकू सिंह 43 गेंदों पर 54 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद आंद्रे रसेल उतरे और 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं कप्तान नितीश राणा 44 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह इस मैच को केकेआर ने 6 विकेट से जीत लिया।
वहीं, सीएसके को महज 31 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। ऋतुराज गायकवाड़ 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर वैभव अरोड़ा को कैच थमा बैठे। इसके बाद 61 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार हुए। फिर 66 रन के स्कोर पर डेवोन कॉनवे 28 गेंदों पर 30 रन बनाकर चक्रवर्ती का शिकार बने।
सुनील नरेन ने अंबाती रायडू को 68 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर चौथा और उसी ओवर की आखिरी गेंद पर नरेन ने मोईन अली को क्लीन बोल्ड कर पांचवां झटका दिया। इस तरह महज 72 रन के स्कोर पर सीएसके की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
मोईन अली के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा शिवम दुबे का साथ देने क्रीज पर उतरे और दोनों ने पारी को संवारा, लेकिन अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा 20 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे ने 34 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 48 की पारी खेली। वहीं एमएस धोनी तीन गेंदोंं पर दो रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह सीएसके ने छह विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए।