पूर्वोत्तर को मिला खेलों का नया तोहफा, अरुणाचल प्रदेश के कामले जिले में बना ‘खेलो इंडिया मल्टीपरपज हॉल’
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया उद्घाटन, बोले- हर कोने से निकलेगा भारत का खेल सितारा
नई दिल्ली, 3 मई (हि.स.)। पूर्वोत्तर भारत के खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के कामले जिले में ‘खेलो इंडिया मल्टीपरपज हॉल’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्य के मंत्री केंटो जिनी और न्यातो डुकम के साथ-साथ विधायक रोटॉम तेबिन भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर डॉ. मांडविया ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस विजन को दर्शाती है कि देश के हर कोने की प्रतिभा को पहचान मिलनी चाहिए। अरुणाचल प्रदेश के युवाओं में असीम संभावनाएं हैं और इस प्रकार की सुविधाओं से वे खेलों में देश का नाम रोशन करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय युवाओं और खिलाड़ियों से बातचीत भी की और उन्हें इस सुविधा का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवाओं से फिटनेस, खेल और अनुशासन को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। इस कार्यक्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी, राज्य सरकार के प्रतिनिधि और कई स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
यह आधुनिक मल्टीपरपज हॉल केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह वित्तपोषित है और इसकी लागत 8 करोड़ रुपये है। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं और प्रशिक्षण मंच प्रदान करना है।
इस हॉल में बॉक्सिंग, बैडमिंटन, जूडो, वुशु, कराटे, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे कई इनडोर खेलों की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे पूर्वोत्तर के युवा खिलाड़ियों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिल सकेगी और वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगे।
—————