– निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद आर्य उर्फ अन्ना का निरंतर बढ़ा रहा कारवां
– दलित और मुस्लिम बस्तियों के साथ गुर्जर बहुल गांवों में स्वागत


खतौली: खतौली विधानसभा सीट पर वर्ष 2012 से अन्ना विधायकी का सपना संजोय हुए है। वह तीन बार मुख्य चुनाव के साथ इस बार उपचुनाव में ताल ठोक रहे हैं। इसके अलावा वह कैलावड़ा से प्रधान, गन्ना समिति के डायरेक्टर के चुनाव में अपनी धाक दिखा चुके है। वर्तमान में हाथी पर सवार होकर अन्ना ने जिला पंचायत में सदस्य की कुर्सी कब्जाई है। अब उनकी निगाह सदन में पहंंचने पर लगी है। इसके लिए गांव-गांव प्रचार तेज किया है। विधानसभा क्षेत्र में चहुओर अन्ना का डंका बज रहा है। उन्हें जनता ने पगड़ी पहनाकर जीत का आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही गुर्जर, जाट बहुल गांवों में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद कुमार उर्फ अन्ना की तरह जनता का रुझान बढ़ रहा है। विशेष रुप से गांवों की पगडंडियों पर अन्ना का शोर दिखाई दे रहा है। इंटरनेट मीडिया के साथ गली-गली उनकी आवाज गूंज रही है। कर्मवीर फौजी ने उन्हें जिताने की अपील की है, जिसमें भाईचारा और बहुमत दिलाने की अपील की गई है। खतौली विधानसभा की पुकार है, इस बार प्रमोद अन्ना को विधायक इस बार बनेंगे। मंगलवार को प्रमोद अन्ना ने अंती, खानजहांपुर, लाडपुर, लिसौड़ा समेत जानसठ क्षेत्र के कई गांवों में तूफानी दौरा किया। इस दौरान प्रमोद अन्ना ने कहा कि वह झूठे वादे करने नहीं आए हैं। क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। गांव, शहर समेत युवाओं के उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा। किसानों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं दिखाई देता है। वह अपने भुगतान समेत विभिन्न कार्यों के लिए विभागों, नेताओ, अधिकारियों के चक्कर काटते हैं। वह विधायक बने तो किसानों, महिलाओं व ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए सेंटर बनवाए जाएंगे।

गुर्जर बहुल अंती गांव में प्रमोद अन्ना का भव्य स्वागत किया गया। यहां पर मुस्लिम समाज के लाेगों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर जीत का आशीर्वाद दिया। वहीं, मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें चंदा एकत्र कर 21 हजार रुपये दिए। इसके अलावा दलित बस्तियों में अन्ना के लिए लोगों ने ढोल -नगाड़े बजाए। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अन्ना ने प्रचार तेज किया है। उनका चुनाव टेलीफोन है, जिसको उनके समर्थकों ने मतदाता को आसानी से समझाया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights