फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को कहा कि सरकार व्यापारियों की समस्याओं का निदान करेगी और भरोसा दिलाया कि अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा।

पालीवाल ऑडिटोरियम में व्यापारी मंडल सम्मेलन में शिरकत करने आए मौर्य ने कहा कि फिरोजाबाद जिला पहले सपा का गढ़ कहलाता था लेकिन यहां की जनता और कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा ने इसके लिए किले को ढहा दिया। इस बार भी यहां पर पार्टी भारी बहुमत से विजयश्री प्राप्त करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के रहे है,समाज के हर वर्ग और प्रत्येक गरीब को मिल रहीं उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं व बिजली, पानी, सड़क, तथा नई शिक्षा नीति व देश में उद्योगों और युवाओं को नए रोजगार देने का कार्य बिना भेदभाव के साथ किया है।

लोगों ने डिप्टी सीएम से बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा उत्पीड़न करने की शिकायत की। इस पर उन्होंने कहा कि लखनऊ से स्पेशल टीम को भेजकर जांच कराई जाएगी। दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सरकार की मंशा है कि ज्यादा लाइनलॉस वाले इलाकों का चिह्नांकन करके वहां पर भारी फोर्स के साथ छापेमारी की जाए। ताकि, बिजली चोरी रुक सके। बिना वजह किसी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights