कानपुर में दबंग युवकों ने एक बियर शॉप की दुकान पर मौजूद कर्मचारी से जमकर मारपीट करी और फिर मौके से फरार हो गए। वही पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दबंग युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो थाना छावनी क्षेत्र के अंतर्गत का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि एक बियर शॉप की दुकान पर कर्मचारी से कुछ दबंग युवक दुकान के अंदर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। जब कर्मचारी खुद को बचाने के लिए सड़क पर आ जाता है।
तो उसे घेर कर सभी दबंग युवक जमकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से पीटना शुरू कर देते हैं और फिर मौके से फरार हो जाते हैं। वही वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू कर दिया है।
वही पूरी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि “प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में छावनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।