कन्नौज :- प्रभारी मंत्री ने गांधी सभागार में आपदा प्रभावितों को दिया सहायता धनराशि प्रमाणपत्र

कन्नौज :- प्रभारी मंत्री ने गांधी सभागार में आपदा प्रभावितो को दिए सहायता धनराशि प्रमाणपत्र

बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं को टैबलेट

कन्नौज, 25 मई (हि. स.)। कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने जनपद में विभिन्न आपदाओं से हुई जनहानियों से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात की तथा सहायता धनराशि प्रमाण पत्र संबंधित को किया। इस दौरान आंधी-तूफान के कारण हुई जनहानि से स्व मधु पत्नी उपदेश निवासी ग्राम चंदरा मौजा सलेमपुर, रैपालपुर तहसील छिबरामऊ एवं स्व रामनाथ पुत्र मातादीन निवासी ग्राम मोहनपुर रतनपुर तहसील कन्नौज तथा पानी में डूबने के कारण हुई जनहानि में स्व सनोज कुमार पुत्र मुकेश निवासी ग्राम मियांगंज एवं स्वरूपेलाल पुत्र मातादीन निवासी ग्राम गुखरू, मियांगंज तहसील सदर और सर्पदंश के कारण हुई जनहानि स्व रामरतन पुत्र सुखवासी लाल निवासी टुकरियनपुर्वा मौजा मण्डाला तहसील छिबरामऊ के परिजनों को 04-04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता धनराशि प्रदान की गई। इसी कड़ी में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 में सर्वोच्य स्थान प्राप्त करने वाले राजकीय हाईस्कूल किसई जगदीशपुर विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र हर्ष प्रताप सिंह एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इण्टर कालेज फतेहपुर जसोदा की कक्षा 12 की छात्रा शिक्षा कुशवाहा व पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इण्टर कालेज बिरौली के कक्षा 12 के छात्र उपेन्द्र को टैबलेट वितरित कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सरकार आपदा में आप लोगों की आर्थिक मदद कर रही हैं। जनहानि में परिवार के लोगों को आपदा राहत निधि से मदद की गई है। सरकार आपके हर सुख-दुख में खड़ी है, कैसे आपको जन उपयोगी योजनाओं का लाभ दिला सके, इसके लिये सरकार कटिबद्ध हैं । सरकार के द्वारा जो योजनाओं चलाई जा रही हैं उसका लाभ पारदर्शी तरीके से दिया जा रहा हैं। सरकार ने जनहितकारी योजनाओं चलाई है।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता व अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights