धर्मशाला में आज शाम पंजाब किंग्स और लखनऊ के बीच रोमांचक मुकाबला, बारिश का भी बना हुआ है साया

धर्मशाला, 04 मई (हि.स.)। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज शाम को आईपीएल 2025 का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच में बारिश का भी साया बना हुआ है। हालांकि बारिश तो इस समय नही है लेकिन सुबह से ही धूप और बादलों की आंखमिचौली का खेल चल रहा है।

मौसम विभाग की मानें तो शाम को बारिश के आसार हैं। ऐसे में मैच को को लेकर फिलहाल अनिशिचित्ता बनी हुई है।

उधर बात मैच की करें तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स पिछले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के चलते अपने दूसरे घरेलू मैदान पर भी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। वहीं ऋषभ पंत की अगुआई में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए प्रयासरत है।

पंजाब किंग्स की टीम प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की युवा सलामी जोड़ी पर निर्भर करेगी। कप्तान श्रेयस अय्यर और जोश इंगलिस मध्यक्रम को संभालेंगे। मार्कस स्टोइनिस और मार्को यानसेन टीम को ऑलराउंड प्रदर्शन देंगे। गेंदबाजी में जेवियर बार्टलेट और अर्शदीप सिंह नई गेंद संभालेंगे। युजवेंद्र चहल स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम संतुलित नजर आ रही है। मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और डेविड मिलर जैसे आक्रामक बल्लेबाज टीम की ताकत हैं। कप्तान ऋषभपंत की वापसी से टीम को मजबूती मिली है। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ और राजवर्धन हंगरगेकर मौजूद हैं।

उधर मौसम विभाग के अनुसार आज शाम के समय हल्की बारिश की संभावना है। ऐसे में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है। बीती रात को भी धौलाधार की पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी और धर्मशाला में तेज बारिश हुई है। ऐसे में तेज गेंदबाजी के लिए जाने जानी वाली इस पिच पर नमी को देखते हुए तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिल सकती है। अगर मौसम ने साथ दिया, तो दर्शकों को एक रोमांचक और कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

हिमाचल सहित राज्य के बाहर से भी पंहुचे हैं क्रिकेट प्रेमी

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में हो इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है हिमाचल सहित बाहरी राज्यों से क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंच चुके हैं। बड़ी संख्या में क्रिकेट के दीवानों के लिए धर्मशाला का खुशगवार मौसम और क्रिकेट का जुनून काफी उत्साहित कर रहा है। ऐसे में अगर मौसम ने साथ दिया तो धर्मशाला में होने वाले इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह दोगुना हो जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights