आईपीएल : मंगलवार को धर्मशाला पंहुचेंगी दिल्ली की टीम, पंजाब से होगा मुकाबला

धर्मशाला, 05 मई (हि.स.)।

धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आठ मई को होने वाले दूसरे आईपीएल मुकाबले के लिए मेहमान दिल्ली कैपिटल्स की टीम कल मंगलवार दोपहर बाद हैदराबाद से स्पेशल विमाल से धर्मशाला पहुंचेगी। वहीं, बीते दिन हुए मुकाबले में हार के बाद लखनऊ सुपर जांयटस की टीम दोपहर बाद धर्मशाला से रवाना हो गई। अब मेज़बान पंजाब किंग्स जो कि दूसरे स्थान पर काबिज है से टक्कर लेने के लिए अक्षर पटेल व केएल राहुल की सेना धर्मशाला पहुंचेगी, जोकि अभी पांचवें नंबर पर है। दिल्ली का आज सनराईजर्स हैदराबाद के साथ हैदराबाद में मुकाबला खेला जा रहा है। इसके बाद मंगलवार को दिल्ली की टीम धर्मशाला में पहुंचेंगी। वहीं, दूसरी ओर मेज़बान पंजाब किंग्स लखनऊ को हराने के बाद अपने होम ग्रांउड धर्मशाला में उत्साह से लबरेज है। पंजाब अपने आगामी दो अहम मुकाबले आठ को दिल्ली व 11 मई को मुंबई के साथ खेलने के लिए तैयार है।

दोनों ही टीमें एचपीसीए के कंडी स्थित होटल में ठहरेंगी। इसके बाद मंगलवार को पंजाब व सात मई को शाम छह से लेकर देर रात नौ बजे तक दिल्ली टीम का प्रैक्टिस सेशन होगा। आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक दोनों ही टीमों को प्रदर्शन बेहतरीन चल रहा है। प्वांईट टेबल में पंजाब किंग्स 11 मैचों से सात में जीत व तीन में हार के साथ 15 अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, दिल्ली की टीम अपने 10 में से छह जीत व चार हार के साथ 12 प्वांईट लेकर पांचवें स्थान पर बनी हुई है। ऐसे में धर्मशाला में होने वाला मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा, हालांकि इसमें दिल्ली को प्लेइंग फोर में जगह बनाने के लिए जीत दर्ज करना अहम होगा।

गौर हो कि धर्मशाला में दोनों ही टीमें आठ मई को शाम साढ़े सात बजे से आमने-सामने होंगी।

उधर, एचपीसीए के प्रैस सचिव मोहित सूद ने बताया कि दिल्ली की टीम मंगलवार को धर्मशाला में पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यास सत्र को लेकर भी शैडयूल बनाया गया है, जिसके तहत टीमें अभ्यास करेंगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights