आईपीएल : धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली की भिड़ंत 8 मई काे
धर्मशाला, 07 मई (हि.स.)। धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मुकाबले में 8 मई को मेजबान पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी। धर्मशाला में कल होने वाले दूसरे आईपीएल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने खूब जोर आजमाईश की है। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें जीत दर्ज करने के लिए पूरा जोर लगाने वाली है। हालांकि पंजाब किंग्स की बात करें तो वह इस सीजन में बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रही है और पॉइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर जमी हुई है। मेहमान दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है। ऐसे में इस मैच में दिल्ली की टीम पर जीत का अधिक दबाव रहने वाला है।
पंजाब की बात करें तो वह अपने घर पर पहले मुकाबले में चार मई को लखनऊ के खिलाफ मैच जीत चुकी है और उसका हौसला बुलन्द है। ऐसे में जीत से उत्साहित पंजाब की कोशिश रहेगी कि इस मैच में दिल्ली को भी हराकर पॉइंट टेबल में अपनी जगह और भी मजबूत कर सके। ऐसे में कुल मिलाकर धौलाधार की ठंडी फिजाओं में कल होने वाला यह मुकाबला गर्माहट लाने वाला होगा।
गौरतलब है कि आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन चल रहा है। प्वांईट टेबल में पंजाब किंग्स 11 मैचों से सात में जीत व तीन में हार के साथ 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, दिल्ली की टीम अपने 11 में से छह जीत, चार हार व एक ड्रॉ के साथ 13 प्वांईट लेकर पांचवें स्थान पर बनी हुई है। ऐसे में धर्मशाला में होने वाला मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा।
—————-