एक्टर शैलेश लोढ़ा को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से नेम-फेम मिला था। इस शो में वो तारक मेहता के रोल में थे। शैलेश को इस शो से घर-घर पहचान मिली। आज वो इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि शैलेश ने एक वक्त में सेल्समैन की नौकरी भी की है।
एक्टर शैलेश लोढ़ा को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से नेम-फेम मिला था। इस शो में वो तारक मेहता के रोल में थे। शैलेश को इस शो से घर-घर पहचान मिली। आज वो इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि शैलेश ने एक वक्त में सेल्समैन की नौकरी भी की है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में कुछ भी डिसाइड नहीं किया है। जब सैलरी बंद हो गई तो नौकरी छोड़नी पड़ी। हां, मैंने वो नौकरी करने का फैसला किया था, उस वक्त ऐसी सिचुएशन थी। मेरी मां का सीरियस एक्सीडेंट हुआ था और वो हॉस्पिटल में एडमिट थीं। मेरी बहनें थी और मुझे उनकी शादी करानी थी। मैं पढ़ने के लिए एनएसडी और जेएनयू जाना चाहता था। लेकिन मुझे अपने सपनों को पीछे छोड़ एक मेडिसिन कंपनी में सेल्समैन की जॉब की। वो मेरा डिसिजन था ‘ आगे उन्होंने कहा, ‘उस वक्त मैं बाल कवि था और काफी फेमस था। मैं लोगों को ऑटोग्राफ देता था। मैं नेशनल लेवल डिबेट चैम्पियन था। और फिर मैंने एक दुकान से दूसरी दुकान पर जाकर दवाइयां बेची।’ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी करेंगे शैलेश लोढ़ा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो पीछे मुड़कर नहीं देखते, बता दें कि शैलेश ने एक दशक से ज्यादा समय तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम किया। कुछ साल पहले ही उन्होंने ये शो छोड़ा और फैंस को शॉक्ड कर दिया था। शो छोड़ने के बाद उन्होंने मेकर्स पर भी कई आरोप लगाए थे। शो के मेकर और उनके बीच में कुछ चीजों को लेकर अनबन हो गई थी।