कबीरधाम में भक्त निवास का शिलान्यास करेंगे सरसंघचालक डा. भागवत

लखनऊ, 7 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत मंगलवार को जिला लखीमपुर के मुस्तफाबाद स्थित तपोभूमि कबीरधाम में भक्त निवास का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय संत असंग देव महाराज के साथ भेंटवार्ता और कबीर पंथ से जुड़े प्रमुख संतों से सत्संग करने का कार्यक्रम हैं। सरसंघचालक दोपहर का भोजन प्रसाद भी आश्रम में ही ग्रहण करेंगे। राष्ट्रीय संत असंग देव के सानिध्य में आयोजित सुखद सत्संग में भी सरसंघचालक डा. मोहन भागवत शामिल होंगे। इस अवसर पर सरसंघचालक का उदबोधन भी होगा। संत देवकर साहब ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि कबीरधाम में जन सहयोग से 15 कमरे का भक्त निवास का निर्माण होना है। इसका शिलान्यास पूज्य असंग देव महाराज की पावन उपस्थिति में सरसंघचालक डा.मोहनराव भागवत के हाथों होगा। गौरतलब है कि असंग देव महाराज के कई राज्यों में बड़ी संख्या में शिष्य हैं। वह सत्संग के माध्यम से भक्तों को कुरीतियों से दूर रहने की प्रेरणा देने का काम करते हैं। वह नशामुक्ति का भी संदेश सत्संग के माध्यम से देते हैं। उनका प्रवचन सोशल मीडिया के माध्यम से भी भक्त सुन​ते हैं।

आज लखनऊ पहुंचेंगे सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा.मोहन भागवत सोमवार शाम को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। लखनऊ में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार प्रात: वह लखीमपुरखीरी के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights