यूपी बोर्ड : ज्वाला देवी गंगापुरी का भी परिणाम रहा शत प्रतिशत
प्रयागराज, 25 अप्रैल (हि.स.)। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र के अनुसार हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में सूर्यांश त्रिपाठी ने 91.83 प्रतिशत (551/600) अंक प्राप्त कर तथा इण्टरमीडिएट में आयुष पटेल ने 90.6 प्रतिशत (453/500) अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद के प्रधानाचार्य ने बताया कि हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 में परिणाम शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में कुल 223 भैया बहिन बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में कुल 193 भैया-बहिन बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए। विद्यालय का सर्वोच्च परिणाम आने पर विद्यालय के प्रबन्धक राकेश सिंह सेंगर एवं प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने विद्यालय के आचार्यों व भैया-बहिनों को बधाई दी है।
—————