जेएनयू छात्र संघ चुनाव से पहले दो गुटों में झड़प की खबर सामने आई है। जेएनयू में सभी छात्र संगठनों की ओर से आयोजित यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान लेफ्ट और एबीवीपी में हिंसक झड़प हुई। इस झड़प कई छात्र घायल भी हुए हैं। दोनों पक्ष इस झड़प के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। JNU प्रशासन ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। परिसर में 2024 के जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के सदस्यों को चुनने के लिए साबरमती ढाबे पर विश्वविद्यालय आम सभा की बैठक (यूजीबीएम) बुलायी गयी थी। इस दौरान छात्र समूहों के बीच झड़प हो गयी।

जेएनयू परिसर में 2024 के जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के सदस्यों को चुनने के लिए साबरमती ढाबे पर विश्वविद्यालय आम सभा की बैठक (यूजीबीएम) बुलायी गयी थी। इसी दौरान छात्र समूहों के बीच झड़प चालू हो गई। दोनों समूहों की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गयी वीडियो में एबीवीपी और जेएनयू छात्र संघ के सदस्यों को नारेबाजी के बीच बहस करते हुए देखा जा सकता है। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दावा किया कि जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष पर एबीवीपी के छात्रों ने हमला किया। वहीं, एनएसयूआई ने कहा कि एबीवीपी ने हमारे परिसर के भीतर लोकतांत्रिक भावना को गंभीर रूप से कमजोर कर दिया है।

एबीवीपी ने झड़प को लेकर कहा कि आज सर्वदलीय यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया। एबीवीपी ने बताया कि साबरमती मैदान में बैठक के दौरान सबसे पहले वामपंथी जेएनयूएसयू ने माइक और साउंड कार्यकर्ताओं को जातिवादी गालियां दीं। वे नहीं चाहते थे कि एबीवीपी यूजीबीएम में भाग ले। इस पर कार्यकर्ताओं ने अपमानित महसूस किया और पीछे हट गए। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनसे बात की और उन्हें माइक और साउंड नहीं ले जाने के लिए कहा। वामपंथी नेतृत्व वाली पार्टियों (एआईएसए, एसएफआई, डीएसएफ और कई अन्य) ने देखा कि यूजीबीएम किसी भी तरह से होगा, तो उन्होंने जीबीएम को परेशान करने की कोशिश की गई। इसके बाद उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पीटना शुरू कर दिया। यहां तक उन्होंने उन दिव्‍यांग छात्रों को भी नहीं बख्शा। इस झड़प में एबीवीपी के कई समर्थक और छात्र भी घायल हुए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights