बीजेपी के युवा आक्रोश रैली पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने दावा किया था कि 1 लाख युवा जुटेंगे, लेकिन क्या युवा जुटे और जो युवा जुटे थे वो भी नरेंद्र मोदी सरकार से नाराज थे।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार लगातार युवा को रोजगार देने का प्रयास कर रही है। राज्य सरकार ने युवा के लिए कई योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने आउटसोर्सिंग में लोगों को बहाली दी, लेकिन हमारी सरकार ने किसी को नहीं हटाया। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी जी ने वादा किया था की 2 करोड़ नौकरी देंगे, लेकिन किसी को नहीं दिया है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी के चुनावी प्रभारी और केंद्रीय मंत्री कल देर शाम यहां पहुंचे और लाखो की भीड़ का दावा हजारों में देखकर पटना निकल गए। भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी का कार्यक्रम झारखंडी हित के लिए नहीं था इस कारण लोग नहीं जुटे।