जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल के जवान आतंकी गतिविधियों को लेकर अलर्ट पर हैं। इस दौरान कठुआ पुलिस ने 4 आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इन आतंकियों पर कार्रवाई योग्य सूचना के लिए 5 लाख का इनाम भी रखा गया है।
जानकारी के अनुसार कठुआ पुलिस ने 4 आतंकवादियों के स्कैच जारी किए हैं। इन आतंकियों को आखिरी बार मल्हार, बानी और सियोज धार के ढोकों में देखा गया था। इन आतंकवादियों की विश्वसनीय सूचना देने वाले को भी उचित इनाम दिया जाएगा। इन आतंकियों ने भारतीय सेना के जवानों पर हमला किया था।
गौरतलब है कि गत रात बिलावर सब डिवीज़न के गांव सदोता में दो संदिग्ध देखे गए थे। इसके बाद इलाके में और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।