भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। कठुआ की तहसील हीरानगर के एक इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने विस्फोटक सामग्री आईईडी बरामद की है। जम्मू पुलिस ने बताया है कि मंगलवार सुबह तलाशी अभियान चला रहे थे कि उसी दौरान यह विस्फोटक मिला।
यह विस्फोटक सीमा से शेरपुर की ओर जाने वाली सड़क पर बई नाला के पास पाया गया। सुरक्षा बलों ने तुरंत ही बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया। इसके बाद जब संदिग्ध पॉलिथीन बैग को खोला गया तो उसमें से आईईडी बरामद हुई। जम्म कश्मीर पुलिस ने पूरे आसपास के इलाके को घेर लिया है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में लौटी शांति के बाद जम्मू आतंकियों के निशाने पर है। यहां आतंकी गतिविधियों के काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। भारतीय सेना ने भी इस इलाके से आतंकियों का सफाया करने के लिए कमर कस चुकी है। एक संयुक्त अभियान भी पूरे संभाग में चलाया जा रहा है।