जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। नीरज कुमार ने तेज प्रताप यादव के बहाने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव से क्या गलती हुई है, जो उन्हें झारखंड चुनाव से दूर रखा गया?
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आखिर क्यों झारखंड चुनाव प्रचार में तेज प्रताप यादव को मौका नहीं मिला? तेज प्रताप यादव ने क्या कुछ गलती किया है, जो उन्हें इस तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है? साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड के चुनाव में आरजेडी द्वारा एक भी आदिवासी को उम्मीदवार बना कर चुनाव में नहीं उतारा गया। लेकिन जेल में बंद अपराधी को टिकट दे दिया है, लेकिन आदिवासी लोगों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया।
नीरज कुमार ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव जेल गए, हेमंत सोरेन उन्हीं के रास्ते पर चल रहे हैं। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन भले ही कितने वादे जनता से कर ले, जनता सब जानती है। इस बार हेमंत सोरेन दोबारा सत्ता में वापस नहीं आ रही है। जनता सब पहचानती है झारखंड में हेमंत सरकार में कितना काम हुआ है।