बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की जवान को रिलीज होने में दो दिन बचे हैं उससे पहले किंग खान फिल्म की सफलता की कामना लिए तिरुपति मंदिर माथा टेकने पहुंचे।
साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान की रिलीज से ठीक पहले शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान संग तिरुपति मंदिर माथा टेकने पहुंचे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की जवान को रिलीज होने में दो दिन बचे हैं उससे पहले किंग खान फिल्म की सफलता की कामना लिए तिरुपति मंदिर दर्शन करने पहुंचे। उनके साथ बेटी सुहाना भी थीं। इस दौरान किंग खान अपनी लाडली का हाथ थामे हुए नजर आए। तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे शाहरुख खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में किंग खान व्हाइट कुर्ता-पजामा के साथ गले में गमछा डाले हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सुहाना खान भी व्हाइट सलवार सूट में दिख रही हैं। तिरुपति मंदिर में माथा टेकने से पहले शाहरुख खान माता वैष्णो के दरबार में भी आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
जवान की बात करें तो इसकी जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है। एडवांस बुकिंग देखकर ही कहा जा सकता है कि जवान शानदार कलेक्शन करने वाली है। 1 सितंबर से जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और अभी तक करोड़ों के टिकट बिक चुके हैं। जवान के पहले दिन हिंदी में 6 लाख 75 हजार 735 टिकट बिके थे. वहीं तमिल की बात करें तो 28 हजार 945, तेलुगू में 24 हजार 10 और हिंदी आईमैक्स में 13 हजार 268 टिकट बिके हैं.जवान की रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसके ओपनिंग डे पर 21.14 करोड़ की कमाई करना कंफर्म लग रहा है।जवान में शाहरुख खान के अपोजिट नयनतारा दमदार रोल में नजर आएंगी।
एटली के डायरेक्शन में बनी जवान में विजय सेतुपति सहित सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल कैमियो है। ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।