जालंधर। शहर में सुबह-सुबह बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल, पूर्व पार्षद एवं आम आदमी पार्टी के नेता हंसराज राणा से लुटेरों ने बुलेट मोटरसाइकिल छीन लिया और फरार हो गए।
आप नेता हंसराज राणा ने बताया कि आज सुबह करीब 8:15 पर वह बल्टर्न पार्क से सैर करके अपने घर संतोखपुरा की तरफ जा रहे थे। इसी बीच जब वह बीएसएफ कॉलोनी के पहुंचे तो 3 युवकों ने उन्हें घेरकर बाइक की चाबी निकाल ली। विरोध करने पर लुटेरों ने रिवाल्वर निकालते हुए धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद वह बुलेट मोटरसाइकिल छीन कर फरार हो गए। फिलहाल घटना संबंधी सूचना थाना नंबर 2 में दी दी गई है, जिसके बाद ए.एस.आई. अजय पाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।