वाशिंगटन में ‘सारा और यारोन’ की हत्या से सदमे में इजराइल दूतावास
– यहूदी विरोधी लपटों ने सारा और यारोन की खुशियों को गम में बदला
वाशिंगटन, 22 मई (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर बुधवार रात हुई गोलीबारी से पूरा इजराइल उदास है। इस गोलीबारी में इजराइली दूतावास ने अपने दो युवा कर्मचारियों सारा लिन मिलग्रिम और यारोन लिस्चिंस्की को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया है। सारा और यारोन अगले हफ्ते सगाई करने वाले थे, लेकिन यहूदी विरोधी लपटों ने इन दोनों की खुशियों को गम में बदल दिया है। इनके फोटो इजराइल के विदेश मंत्रालय और अमेरिका स्थित इजराइली दूतावास ने जारी किए हैं।
इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या का समाचार अमेरिका और इजराइल के हर बड़े-छोटे अखबार की वेबसाइट और चैनलों पर छाया हुआ है। सीबीएस न्यूज, सीएनएन चैनल और एबीसी न्यूज ने अपनी खबरों में इस स्टोरी के लगभग हर पहलू को टटोलने की कोशिश की है। इन खबरों के अनुसार इजराइल के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर कहा, ”हम वाशिंगटन में अपने दूतावास के दो कर्मचारियों यारोन लिस्चिंस्की और सारा लिन मिलग्रिम पर हुए क्रूर आतंकी हमले से स्तब्ध और भयभीत हैं।” अमेरिका में इजराइल के राजदूत येचिएल लीटर ने संवाददाताओं से कहा कि सारा और यारोन अगले हफ्ते सगाई करने वाले थे। उन्हें फिलिस्तीन समर्थक ने मारा डाला। युवक यारोने ने पिछले सप्ताह यरूशलेम में अपनी प्रेमिका सारा को प्रपोज करने के इरादे से अंगूठी खरीदी थी। वह वाशिंगटन के कैपिटल यहूदी संग्रहालय में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेने गए थे।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं। यह यहूदी विरोधी भावना और इजराइल के खिलाफ जंगलीपन की पराकाष्ठा है। इजराइल की कोई भी कीमत जाया नहीं होगी। उन्होंने सारा और यारोन को श्रद्धांजलि देते हुए दोनों के परिवारों को यह दुख सहन करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि दुख है कि एक यहूदी विरोधी हत्यारे ने दोनों की जिंदगी खत्म कर दी। नेतन्याहू ने साफ किया कि अब दुनियाभर के इजराइली दूतावासों की सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी।
इस घटना से आहत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में घृणा और यहूदी-विरोधी भावना के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर कहा कि यह सब समाप्त होना चाहिए। नफरत और कट्टरता का अमेरिका में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी जताई। गोलीबारी जान गंवाने वाले इस जोड़े की नागरिकता के सवाल पर अमेरिका में इजराइल के पूर्व राजदूत माइक हर्जोग ने इजराइल के आर्मी रेडियो से कहा कि गोलीबारी में मारी गई सारा इजराइली और यारोन अमेरिकी नागरिक है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस प्रमुख पामेला ए. स्मिथ ने कहा कि हत्याकांड से चर्चा में आया कैपिटल यहूदी संग्रहालय एफबीआई फील्ड ऑफिस के पास है। संदिग्ध हत्यारे की पहचान शिकागो के 30 वर्षीय एलियास रोड्रिगेज के रूप में हुई है। हत्या में प्रयुक्त हैंड गन बरामद कर ली गई है। हिरासत में उसने फिलिस्तीन की स्वतंत्रता के नारे भी लगाए। वाशिंगटन डीसी के मेयर म्यूरियल बोसर ने कहा कि स्थानीय पुलिस और एफबीआई ने सामूहिक जांच शुरू कर दी है। बोसर ने कहा कि यहूदी विरोधी भावना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने एक्स पर कहा कि वाशिंगटन डी.सी. में यहूदी संग्रहालय के पास दो इजराइली दूतावास कर्मचारियों की बेवजह हत्या कर दी गई। एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा कि एफबीआई और मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
—————