इस्लाम आतंकवाद का विरोधी : वकी रशीद
मुरादाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने शनिवार को जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर रोष व्यक्त किया और गलशहीद चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका।
एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट ने कहा इस्लाम आतंकवाद का विरोधी है। इस घटना के बाद उलेमाओं ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ फ़तवे भी जारी किए। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए भारतीयों के परिजनों को 50 लाख का मुआवज़ा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
उन्हाेंने कहा कि, सरकार फ़ौज को पाकिस्तान पर हमले का आदेश दे और आतंकियों को सबक सिखाये। सरकार को पाकिस्तान के साथ सारे राजनैतिक सम्बंध ख़त्म कर देने चाहिए। इस मौके पर जुनैद खान, अबु बकर अंसारी, रहीमुद्दीन, सैय्यद अक़दस अली, नन्ने भाई, कामरान, सलमान अंसारी, मुनिस खान आदि मौजूद रहे।