आईएसएल-दूसरे सेमीफाइनल का पहला मैच: मोहन बागान को पटकनी देकर जमशेदपुर ने बढ़त बनाई

जमशेदपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। जमशेदपुर एफसी ने गुरुवार रात उलटफेर भरी जीत हासिल कर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के दूसरे डबल-लेग सेमीफाइनल में लीग शील्ड विजेता मोहन बागान सुपर जायंट्स 1-0 की बढ़त बनी ली है।

मेजबान टीम जमशेदपुर एफसी ने अपने घरेलू मैदान जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए आईएसएल 2024-25 के दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण के मुकाबले में फेवरेट मोहन बागान सुपर जायंट पर 2-1 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की। रेड माइनर्स की शानदार जीत में स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरियो ने 24वें और कप्तान व स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हर्नांडेज ने 90+1वें मिनट में गोल किए।

मेजबान टीम के कप्तान हावी हर्नांडेज को निर्णायक गोल करने और पूरे समय मैदान पर मशक्कत करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

जमशेदपुर की अप्रत्याशित जीत से मुख्य कोच खालिद जमील निश्चित तौर पर प्रसन्न होंगे, क्योंकि साल्ट लेक स्टेडियम में खेले जाने वाले सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में उनकी टीम पर दबाव कम होगा। वहीं, जीत की दावेदार होने के बावजूद मोहन बागान सुपर जायंट की इस हार से स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना जरूर निराश होंगे, क्योंकि उनकी टीम को अपने घर पर बेहतर गोल अंतर के साथ जीत हर हाल में हासिल करनी पड़ेगी।

मैच का पहला गोल 24वें मिनट में आया, जब स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरियो ने जमशेदपुर एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। अटैकिंग थर्ड पर बायीं तरफ टच-लाइन से थ्रो-इन पर लेफ्ट-बैक मोहम्मद ओवैस ने गेंद को बॉक्स के अंदर फेंका, जिस पर नियर पोस्ट से नाइजीरियाई सेंटर-बैक स्टीफन ने हैडर से गेंद को फ्लिक करके फार पोस्ट की तरफ पहुंचा, जहां छह गज के खतरनाक इलाके में मौजूद सिवेरियो ने सटीक हैडर लगाया और गेंद टिप्पा खाकर राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में जा उलझी जबकि मोहन बागान सुपर जायंट के गोलकीपर विशाल कैथ के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।

37वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड जैसन कमिंग्स ने फ्री-किक पर शानदार गोल करके मोहन बागान सुपर जायंट को 1-1 की बराबरी दिला दी। अटैकिंग थर्ड पर मिली फ्री-किक पर जैसन ने लगभग 35 गज की दूरी से करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर एल्बिनो गोम्स अपने बायीं तरफ डाइव लगाने के बावजूद बचाव करने में विफल रहे।

चार मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान 90+1वें मिनट में मेजबान टीम के कप्तान व स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हर्नांडेज ने गोल करके जमशेदपुर एफसी को फिर से बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। एक जवाबी हमले के दौरान स्थानापन्न विंगर रित्विक दास ने बायीं तरफ बॉक्स के बाहर से गेंद को माइनस करके सेंटर किया, जहां पीछे से दौड़ कर बॉक्स के अंदर पहुंचे कप्तान हर्नांडेज ने पहले ही टच पर करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को सीधे गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर विशाल कैथ ने अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर बचाव करने की कोशिश जरूर की लेकिन नाकाम हुए।

पहला हाफ बराबरी के मुकाबले वाला रहा, क्योंकि मेजबान टीम ने स्पेनिश स्ट्राइकर हावी सिवेरियो के गोल से बढ़त बनाई जबकि मोहन बागान सुपर जायंट ने ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड जैसन कमिंग्स के गोल की बदौलत बराबरी हासिल की।

लिहाजा, दोनों टीमें 1-1 की बराबरी के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गईं। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण मोहन बागान सुपर जायंट का 74 फीसदी रहा। उसकी ओर से तीन प्रयास किए गए, जिनमें से एक शॉट टारगेट पर रहा और उसी पर गोल आया। वहीं, गेंद पर 26 फीसदी कब्जा रखने वाले रेड माइनर्स ने चार प्रयास किए जिनमें से तीन शॉट टारगेट पर रखे और एक पर गोल आया।

दूसरे हाफ में जमशेदपुर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। कप्तान व स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हर्नांडेज ने 90+1वें मिनट में गोल कर जमशेदपुर को 2-1 की बढ़त दिलाई और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights