यूपी के रामपुर कस्बा टांडा मैं उसे समय सनसनी फैल गई, जब मोहल्ला आजाद नगर टांडा निवासी शहजाद को यूपीएसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। शहजाद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में यूपी एसटीएफ की मुरादाबाद टीम ने गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक एसटीएफ को सूचना मिली की एक व्यक्ति भारत पाकिस्तान सीमा पर तस्करी का कार्य कर रहा है। जिसे पाकिस्तान एजेंसी का संरक्षण प्राप्त है। यह भी सूचना प्राप्त हुई कि वह व्यक्ति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा है तथा देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। उपरोक्त सूचना पर यूपी एसटीएफ द्वारा शहजाद पुत्र अब्दुल वहाब निवासी मकान नंबर 135 मोहल्ला आजाद नगर टांडा जनपद रामपुर को गिरफ्तार कर लिया। शहजाद विगत कई वर्षों से पाकिस्तान जाता रहा है और चोरी छुपे भारत व पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक, कपड़ों, मसाले तथा अन्य सामान अवैध रूप से सीमा पर लेकर आता जाता है और इसकी आड़ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है। शहजाद के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट के साथ संबंध है जिनके वह लगातार संपर्क में है।
मुरादाबाद टीम ने किया गिरफ्तार
शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाओं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट को सजा किया है। इस सूचना के आधार पर थाना एसटीएफ लखनऊ ने मुकदमा धारा 148 152 बीएस दर्ज किया तथा शहजाद को रविवार दिनांक 18 में 2025 को यूपीएसटीएफ मुरादाबाद टीम ने गिरफ्तार किया है।
पत्नी का कबूलनामा
पाक जासूस शहजाद की पत्नी राजिया ने बातचीत में बाताया कि उसका शौहर पहले गाड़ी चलाकर परिवार चलाता था बाद उसने कपड़े का व्यापार करना शुरू कर दिया। कुछ दिन लेडिज कपड़े लेने के लिए वह पाकिस्तान के लाहौर जाने लगा। पत्नी के मुताबिक आरोपी कई बार लाहौर जा चुका है।
