ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश के एक दावे को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद हजारों की संख्या में टिकट कैंसिल किए गए। आईआरसीटीसी ने कहा कि टिकट कैंसिलेशन की संख्या नहीं बढ़ी। कांग्रेस का बयान भ्रामक है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद एक ट्वीट किया जिसमें कहा कि हादसे के बाद टिकट कैंसिलेशन की संख्या बढ़ गई। इसके अलावा कांग्रेस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वीडियो भी शेयर किया था। लेकिन IRCTC ने इस दावे को गलत बताया है। IRCTC कहा कि ऐसा कोई कैंसिलेशन नहीं बढ़ा है। इसके विपरीत 01 जून को कैंसिलेशन 7.7 लाख से घटकर 03 जून को 7.5 लाख तक पहुंच गया था।
IRCTC ने जयराम रमेश के बयान का खंडन करते हुए कहा कि अडानी के ट्रेनमैन से कोई खतरा या चुनौती नहीं है। आईआरसीटीसी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से की गई एक एक पोस्ट में लिखा गया, “यह भ्रामक बयान है।”
ट्रेनमैन आईआरसीटीसी के 32 अधिकृत बिजनेस-टू-कस्टमर पार्टनर्स में से एक है। आईआरसीटीसी के साथ अडानी डिजिटल लैब्स ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए समझौता हुआ था। ये रेलवे के क्षेत्र में अडानी की पहली एंट्री थी। ट्रेनमैन की स्थापना 2011 में ट्रेन टिकट बुक करने, लाइव रनिंग स्टेटस और पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए की गई थी। अब अडानी के इसी ट्रेनमैन को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा, जिस पर आईआरसीटीसी ने पलटवार किया है।