भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की 1989 बैच की अधिकारी नीना सिंह को सीआईएसएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, क्योंकि बल के सेवारत प्रमुख शील वर्धन सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गृह मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई है। नीना सिंह वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के मुख्यालय में विशेष महानिदेशक (डीजी) के पद पर तैनात हैं।
सीआईएसएफ को नागरिक हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो और एयरोस्पेस और परमाणु क्षेत्र में संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। बिहार कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी शील वर्धन सिंह को नवंबर 2021 में सीआईएसएफ डीजी नियुक्त किया गया था। वह बृहस्पतिवार को सेवा से सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
आदेश में कहा गया है कि नीना सिंह नियमित कार्यभार सौंपे जाने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, सीआईएसएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी। वह राजस्थान कैडर से हैं। उनके पति भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी रोहित कुमार सिंह केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव हैं।